पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों को दी श्रद्धांजलि

द्वाराहाट शहर में निकाला शांतिपूर्ण कैंडल मार्च

द्वाराहाट, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीयों को श्रद्धांजलि देते हुए शहर भर के शिक्षकों कर्मचारियों ने एनएमओपीएस के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में द्वाराहाट भूतपूर्व सैनिक संगठन, व्यापार मंडल, सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन और विभिन्न अन्य संगठनों के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि आतंकियों द्वारा किया गया यह कायराना हमला मानव सभ्यता पर हमला है, ऐसे मुश्किल समय में सभी शिक्षक कर्मचारी और आम नागरिक तन मन धन से देश के साथ खड़े हैं। सभी ने इस कृत्य का माकूल जवाब देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में वे सभी एकजुट होकर देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हैं। वक्ताओं ने कहा कि जब भी देश में विपरीत परिस्थितियां और कोविड जैसी आपदाएं आई हैं, राजकीय शिक्षक कर्मचारी हमेशा देश के साथ अग्रिम पंक्ति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। श्रद्धांजलि सभा का संचालन पुरानी पेंशन बाहली मंच के सचिव नंदाबल्लभ मैनाली ने किया। अध्यक्षता शिक्षाविद और राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री केपीएस अधिकारी ने की। सभा को पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष मोहन जोशी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष विनोद जोशी, युगल मठपाल, पुष्कर कुंवर, कंचन भंडारी, डा. विकास पलाधी, हरीश तिवारी ने संबोधित किया। वहां एनएमओपीएस के जिला आईटी प्रभारी दीपक पाण्डेय, द्वाराहाट ईकाई के सलाहकार डा. बलवंत अधिकारी, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, कोषाध्यक्ष डा. बचन सिंह, महिला अध्यक्ष प्रीति अधिकारी, उप कोषाध्यक्ष मनोज जोशी, प्रतिष्ठित व्यापारी कमल साह, एपीएफ की आत्रेई बनर्जी, पूजा गोस्वामी, माया मेहरा, रेनू जोशी, रंजन उपाध्याय, मीनाक्षी डोभाल, चेतना बिष्ट, डॉली लोहनी, मनीष पांडे, राजेंद्र कुमार, ललित कुमार, मनमोहन अधिकारी, मनोज कैडा, भोपाल सिंह, हरिकृष्ण, विमल सिंह, गंगाधर त्रिपाठी, अनीता कोठारी, राहुल साह समेत तमाम शिक्षक कर्मचारी और विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें