डाइट अल्मोड़ा में प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान सेवारत प्रशिक्षण प्रारम्भ

अल्मोड़ा, तीन दिवसीय प्रधानाध्यापकों के सेवारत प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी अम्बादत्त बलौदी एवं जि०शि०प्र० संस्थान के प्राचार्य जी० एन०गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रवक्ता डायट डॉ० हेम जोशी समन्वयक, विभागाध्यक्ष जिला संसाधन एकक विभाग गोपाल सिंह गैड़ा एवं जी०एन० गोस्वामी द्वारा प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय तक ले जाने का आह्वाहन किया गया। प्रशिक्षण का प्रारम्भ परिचय सत्र एवं प्री०टेस्ट द्वारा हुआ। प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक एससीईआरटी के० एन० बिजल्वाण द्वारा गूगल मीट द्वारा संबोधित करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के चार मॉड्यूल बुनियादी साक्षरता और संख्या, जेंडर, साक्षरता, साहित्य और बाल मित्र पुस्तकालय पर चर्चा-परिचर्चा और समूहवार चर्चा करायी गयी। केआरपी डॉ० हेम जोशी, डॉ० चम्पा बिष्ट, हेमलता पाण्डे, डॉ० सुमन बिष्ट, नवीन जोशी और मनोज कुमार पंत द्वारा सभी मॉड्यूल सहजता से प्रस्तुत किये गये।

इस दौरान पर डॉ० वी०सी० पाण्डे, प्रकाश पंत, डॉ० रमेश सिंह, प्रकाश आर्या, डॉ. कमलेश सिराड़ी, डॉ० हेमलता, अशोक बनकोटी, निलेश उपाध्याय, महेन्द्र भण्डारी, डॉ० सरिता पाण्डे, दिनेश सिंह, अजीम प्रेमजी से संदीप कुमार, ललित पाण्डे, कु० क्लैरिसा आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें