अल्मोड़ा, एनएमओपीएस के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को जिले के तमाम राजकीय कार्मिकों ने नंदा देवी मंदिर परिसर में सभा की और आक्रोश रैली निकाली। रैली नंदा देवी मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा पहुंची। जहां पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार सुनियोजित तरीके से कार्मिकों की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले कर रही है। जिससे कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने एनपीएस के स्थान पर यूपीएस नाम का नया शिगूफा छोड़ दिया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनपीएस और यूपीएस कार्मिकों के लिए खतरा है जबकि पुरानी पेंशन सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की गारंटी है। सभा को मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, एनएमओपीएस जिला संरक्षक मनोज जोशी, प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक, एससी एसटी एसोसिएशन के प्रान्तीय संरक्षक संजय भाटिया, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, मंत्री जगदीश भंडारी, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मण्डल अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, द्वाराहाट ब्लॉक अध्यक्ष मोहन जोशी, ताकुला ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश जोशी, धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू मेहरा, ताड़ीखेत ब्लॉक संयोजक मनोज पाठक, भैंसियाछाना ब्लॉक अध्यक्ष हरिवंश बिष्ट, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डल मंत्री रविशंकर गुंसाई आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने की तथा संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। यहाँ सभा एवं रैली में एनएमओपीएस कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, जिला आईटी प्रभारी दीपक पाण्डेय, दीपक बिष्ट, मीडिया प्रभारी नितेश कांडपाल, अजरा परवीन, तस्लीम अंसारी, प्रीति अधिकारी, तारा बिष्ट, दीपिका मेलकानी, विजय गैड़ा, शांति जुयाल, नंदबल्लभ मैनाली, पुष्कर सिंह कुंवर, विनोद थापा, प्रकाश जोशी, पूजा गोस्वामी, मनोज अधिकारी, डा. बचन सिंह, ललित मोहन, रमेश मेहरा, दिनेश भंडारी, तारी राम, चंद्रकुमार पपने, मनीष पांडे, संजय प्रकाश, सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कलेक्ट्रेट, लोक निर्माण, पंचायत, उद्यान सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कार्मिक उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता संवर्ग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
December 6, 2024
वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉ०बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
December 6, 2024
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा, दृढ़ता और साहस को सलाम करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
December 3, 2024
बच्चों में तार्किक एवं सृजनात्मक शक्ति का अबेकस से होता है विकास- गोपाल सिंह गैड़ा, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा
November 30, 2024
किच्छा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने हज़ारों गरीब बच्चों को मुफ्त वितरित किये स्कूल बैग
November 21, 2024