अल्मोड़ा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के तीसरे बैच का उद्घाटन श्री गोपाल सिंह गैड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सत्र का शुभारम्भ नामांकन और परिचय के साथ हुआ। तत्पश्चात् जिला समन्वयक डायट श्री हेम जोशी ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के सन्दर्भ में प्र०अ० की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ चम्पा बिष्ट ने जेंडर संवेदनशीलता पर समूहबार चर्चा परिचर्चा करायी। संपर्क फाउन्डेशन की स्टेट हैड डॉ चेष्टा बिष्ट ने गणित कॉर्नर बनाने पर जोर दिया। डा० के०एन० विजल्वाण संयुक्त निदेशक एस०सी०ई०आर०टी० द्वारा गूगल मीट द्वारा संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को पूर्ण कर बच्चों तक पहुँचाने पर जोर दिया। साक्षरता और साहित्य पर रोचक चर्चा से माहौल रोचक हो गया। नवीन जोशी केआरपी द्वारा बहुत रोचक चर्चा करायी गयी। बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर श्री बी०सीन०पाण्डे प्रवक्ता डायट ने प्रतिभागियों की हर शंका का समाधान किया। हॉ० सुमन बिष्ट और श्री दिनेश चन्द्र ने पुस्तकालय पर विस्तार से चर्चा करायी। श्रीमती हेमलता पाण्डे ने बालमित्र पुस्तकालय पर प्रकाश डाला। श्री मनोज कुमार पंत ने एक आकर्षक पुस्तकालय कैसा हो पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री गोपाल सिंह गैडा प्रवक्ता,श्री हेम जोशी, श्री एच एस बिष्ट, श्रीमती हेमलता धामी सहित 200 प्रतिभागी उपस्थित थे।