द्वाराहाट, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज यहां शीतला पुष्कर मैदान के प्रांगण में राजकीय महिला कार्मिकों द्वारा अपने हाथों में ओपीएस मेहंदी रचाकर पीएम और सीएम को राखी भेजी।
मातृशक्ति ने राखी भेजकर अनुरोध किया गया कि जिस प्रकार भाई अपनी बहनों से रक्षा का वादा इस पावन पर्व पर करते हैं, उसी प्रकार इस देश और राज्य के मुखिया पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करें। शाम 5 बजे से शीतला पुष्कर मैदान में 40 से अधिक महिला कार्मिकों और उनके बच्चों ने जुटकर स्वयं ही ओपीएस वाली राखियों का निर्माण किया, पीएम और सीएम को ओपीएस की बहाली करने का अनुरोध पत्र लिखकर इन राखियों को प्रेषित किया।
इस अवसर पर पेंशन बहाली मंच की द्वाराहाट इकाई ने एक ओपीएस काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया। जिसमें आओ रे लगाओ ढ्यस, जो पेंशन लायेंगे वो हमको भाएंगे, भेजी हैली रक्षा तुमुकुं मोदी ज्यु, ओपीइस की मांग पूर्ण कर हम सबपर उपकार करो जैसी कविताओं ने खूब सुर्खियां बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शंकर दत्त तिवारी ने की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग बिल्कुल जायज मांग है, युवाओं को अपने माता-पिता की पेंशन के लिए तथा बुजुर्गों को आगामी पीढ़ी के लिए पुरानी पेंशन की मांग करनी चाहिए l समाज का प्रत्येक वर्ग इस पेंशन व्यवस्था से प्रभावित होता है अतः समाज को भी इस मुहीम में जुड़ना चाहिए और अपना सहयोग देकर इस आंदोलन को मजबूत करना चाहिए l इस दौरान वहां एनएमओपीएस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन जोशी, सचिव नंदाबल्लभ मैनाली, सलाहकार डा बलवंत अधिकारी, संरक्षक गिरीश मठपाल, जिला आईटी सेल प्रभारी दीपक पाण्डेय, ब्लॉक उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, नवीन कुमार, नंदकिशोर, बालम सिंह रावत, बलराम, मनमोहन अधिकारी, प्रकाश रौतेला, ब्लॉक महिला अध्यक्षा प्रीति अधिकारी, कंचन भंडारी, रंजन उपाध्याय, भावना जोशी, पूजा गोस्वामी, निर्मला तिवारी, मीरा काला समेत तमाम राजकीय शिक्षक और कार्मिक उपस्थित रहे।