खलना की भावना और तिपौला के चेतन बने स्पेलिंग जीनियस और मैथ्स विजर्ड के विजेता

द्वाराहाट, प्राथमिक स्तर के बच्चों हेतु संकुल जालली की संकुल स्तरीय मैथ्स विजर्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता राप्रावि तिपौला में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाध्यपक नवीन भगत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की झिझक दूर करने में सहायक होते हैं और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु दक्ष बनाते हैं।

लिखित और मौखिक राउंड की स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में खलना की भावना प्रथम, तिपौला के राकेश द्वितीय और झौंब की यामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैथ्स विजर्ड प्रतियोगिता में तिपौला के चेतन प्रथम, चमीनी की प्रियांशी द्वितीय और खलना की संध्या जलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को संकुल प्रभारी दीपक पाण्डेय ने पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे अब ब्लॉक स्तर में संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मधु बाला, कैलाश पवार, प्रभा सौंटियाल, संजय जोशी ने निर्णायक और गीता नेगी व बीना राणा ने अभिलेखीकरण में सहयोग किया।

सम्बंधित खबरें