नरीमन तिराहे पर खतरनाक स्थिति में खड़े पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए शनिवार सुबह 930 बजे से लॉपिंग कार्य किया जाएगा। यह काम दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा। इसके चलते शनिवार की सुबह से दोपहर तक काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहन हल्द्वानी से सीधे नहीं जा सकेंगे।
यातायात पुलिस ने इसके लिए रूट डायवर्जन जारी कर दिया है। सभी वाहनों की आवाजाही गौला बाईपास होते हुए कराई जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बंद रहेगी।
● नरीमन तिराहे पर पेड़ों की लॉपिंग से बंद रहेगा मार्ग
यह रहेगी व्यवस्था
● पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन नरीमन तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास की ओर भेजे जाएंगे।
● हल्द्वानी से जाने वाले वाहनों को ताज चौराहा से गौलापुल के रास्ते निकाला जाएगा।
● रामपुर रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास को भेजे जाएंगे।
● बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास को जाएंगे