ऊधम सिंह नगर पुलिस ने मंदिरों से सोने चांदी के आभूषणों को चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का किया खुलास।
मंदिर में चोरी के बाद सुनार की मदद से आभूषणों को गला देते थे आरोपी।
गदरपुर क्षेत्र से चोरी किये गये आभूषणों के साथ 02 चोर तथा सुनार को दिल्ली से किया गिरफ्तार।
घटना कारित करने के उपरान्त भागने हेतु चुराई गयी मोटरसाईकिल भी बरामद।*
एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1500 रुपए के ईनाम की घोषणा।
गदरपुर में रात्रि मे बीती सात जुलाई को गदरपुर के सनातन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों और चोरी के आभूषण को खरीदने वाले सुनार को पुलिस ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य दोनों आरोपी एक अंतरराज्यीय गिरोह चलाते हैं।
पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसीने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गदरपुर स्थित सनातन धर्म मंदिर के कोषाध्यक्ष लेखराज भुड्डी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि सात जुलाई की रात चोरों ने मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। मामले में थाना गदरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के करीब 600 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रविवार को टीम ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों निहाल विहार निलौठी दिल्ली निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र तीरथ सिंह और रंजीत सिंह पुत्र मिर्चा सिंह को रोहिणी दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई चार सफेद धातु के छत्र पंजाबी बाग दिल्ली निवासी सुनार त्रिलोक सिंह को बेचे थे। पुलिस ने सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन रुद्रपुर के पीछे की झाड़ियों से चोरी की चांदी की बांसुरी दो टुकड़ों में बरामद की गई। एसएसपी ने पुलिस टीम को 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।