जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में टीचर एजुकेटर फोरम ने पूर्ववर्ती कोटिकरण को दोबारा लागू करने की मांग की।

मांग पूरी ना होने पर निदेशालय पर होगा धरना प्रदर्शन

 

अल्मोड़ा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के कोटिकरण को पूर्व की तरह लागू करने की मांग को लेकर टीचर एजुकेटर फोरम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में महानिदेशक द्वारा 2 दिन के अंदर ही अपने आदेश को पलट देने को हास्यस्पद बताया और शिक्षा विभाग के आदेशों को तर्कहीन बताया गया। बैठक में कहा गया कि पूर्व में जो संशोधित आदेश निकल गए थे उसी के आधार पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों का कोटिकरण होना था लेकिन कुछ व्यक्तियों की दबाव में आकर गलत आदेश निकल गया और दो दिन के अंदर ही पुराने आदेश को पलट दिया गया ।

प्रवक्ताओं ने कहा कि यदि अति शीघ्र उक्त आदेशों में संशोधन नहीं किया जाता तो समस्त डायट के प्रवक्ता निदेशालय में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। साथ ही प्रवक्ताओं ने वर्ष 2022 के आदेश को 2025 से लागू करने की बात को अत्यंत खेदजनक औऱ हास्यास्पद बताया।

इस संबंध में महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में मांग की गयी कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला स्तरीय संस्थान होते हैं और स्थानांतरण अधिनियम 2017 के अनुसार जिला स्तरीय संस्थाओं का कोटिकरण विभागध्यक्ष के द्वारा किया गया है। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के द्वारा तय किए गए कोटिकरण को परिवर्तित करना गलत तथा अनुचित है। इस दौरान टीचर एडुकेटर फोरम के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें