विधायक तिलकराज बेहड़ ने जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सोमवार को विधायक कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भगवान देई निवासी वार्ड 2 ने बिजली की समस्या, सिकंदर सिंह निवासी ग्राम सतुईया ने गांव में बिजली के चार पोल लगाए जाने की मांग, सुमित्रा कौर निवासी धौराडाम नजीमाबाद ने आर्थिक सहायता, शमीम बेगम निवासी वार्ड 12 ने दैवीय आपदा से आर्थिक सहायता किये जाने की मांग रखी। विधायक तिलकराज बेहड़ ने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, रमेश तिवारी, सरवर यार खान, सुनीता कश्यप, एन यू खान आदि लोग मौजूद रहे।