
अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 34 वर्ष की सेवा के उपरांत श्री किशोरी लाल (परिचारक ) को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। डायट प्राचार्य श्री गोपाल गिरि गोस्वामी ने कहा कि श्री किशोरी लाल ने कर्मठता और ईमानदारी के साथ अपने कार्यो का निर्वहन किया। डा0बी.सी.पांडे ने किशोरी लाल को एक कर्तव्यनिष्ठ व विभाग के प्रति समर्पित कर्मचारी बताया। किशोरी लाल ने डायट व शिक्षा विभाग में की गई सेवा के लिए तथा सहयोग के लिए प्रशिक्षण संस्थान व विभाग का धन्यवाद अदा किया।डायट के अकादमिक स्टाफ श्री जी एस गैड़ा , एल एम पांडे , एम.एस .भंडारी ,डां हेमचंद जोशी,डॉ दीपा जलाल,बी. सी. पांडे, डॉक्टर प्रकाश पंत, डॉक्टर सरिता पांडे ,अशोक बनकोटी,गिरीश सिंह नयाल, बीना बिष्ट, खिमुली देवड़ी, किशन भंडारी, नरेंद्र,सुरेश आदि ने श्री किशोरी लाल को विदाई व शुभकामनाएं दी।
