जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में द्वितीय चरण एफ एल एन प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित, तृतीय चरण का प्रशिक्षण 22 अगस्त से प्रारम्भ होगा।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में चल रहे सेवारत प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्राचार्य जी०जी० गोस्वामी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से सीखे गये मॉड्यूलों को वि‌द्यालय में प्रयोग करने का आह्वान किया।

जिला समन्वयक द्वारा निपुण विद्यालय में आदर्श पुस्तकालय स्थापित कर बच्चों के पठन कौशलों को विकसित करने का आह्नान किया। उन्होंने सभी समूहों से योजना बनवाते हुए उसका प्रस्तुतीकरण कराया गया। डॉ० भण्डारी ने प्रोजक्ट पर विस्तार से चर्चा की तथा डी सी पाण्डे ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने का आह्वान किया व प्रतिभागियों से फीड बैंक लिया। इस दौरान पर एफ०एल०एन०जिला समन्वयक डॉ०हेम जोशी, डॉ०चम्पा बिष्ट, डॉ० सुमन बिष्ट, दिनेशचन्द्र, नवीन जोशी, मनोज कुमार पंत, हेमलता पाण्डे, ललित ‌पान्डे सहित 122 प्रतिभागी उपस्थित थे। समापन से पूर्व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। डा० हेम जोशी ने सबको एफ० एल०एन० को उचच्च स्तर तक ले जाने की अग्रिम बधाई दी।

सम्बंधित खबरें