द्वाराहाट, प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आज यहां राजकीय आदर्श इंटर कालेज जालली के खेल प्रांगण में रंगारंग आगाज हो गया। प्रतियोगिताओ में ब्लॉक के 10 प्राथमिक, 2 जूनियर और 2 निजी विद्यालयों के चयनित बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि और द्वाराहाट ब्लॉक की ज्येष्ठ प्रमुख नंदिता भट्ट , अंतर्राष्ट्रीय कोच भुवन भट्ट और प्रधानाचार्य जीआईसी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अपने उद्घाटन सम्बोधन में मुख्य अतिथि नंदिता भट्ट ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होने के साथ साथ उनमें प्रतियोगिता की भावना भी पैदा होती है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि हार जीत की चिंता छोड़ खेलों में खेल भावना के साथ प्रतिभाग करें। आज जूनियर स्तर की बालक वर्ग 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर में हर्षित, लवलेश लंबी कूद में कृष्णा , ऊंची कूद में आयुष प्रथम रहे जबकि बालिका वर्ग में स्नेहा, उमा, किरन और प्राची ने बाजी मारी। हिंदी सुलेख में ईश्वर और अंग्रेजी सुलेख में सुहाना प्रथम स्थान पर रहे। प्राथमिक वर्ग के बालकों की प्रतियोगिता के 50मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और लंबी कूद में योगेश, कुणाल, रुद्र, कुणाल सिंह अव्वल रहे। जबकि बालिका वर्ग की 50 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद प्रतियोगिताओ में आकांक्षा और योगिता ने बाजी मारी। प्राथमिक हिंदी सुलेख में भावना और अंग्रेजी सुलेख में प्रज्ञा अव्वल रहे। समापन सत्र में ईडा के ग्राम प्रधान मनोज रावत ने क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और मैडल वितरित किए। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिताएं जारी थी। इस दौरान निर्णायकों के रूप में संकुल खेल समन्वयक धर्मा देवी, भुवन भट्ट, नवीन पाण्डेय, तारा रौतेला, जगदीश तिवारी, संजय जोशी, नवीन भगत, राजेंद्र सिंह, बसंत साह, महेश कुमार, प्रमोद पाण्डेय, गोपाल कृष्ण, मधु बाला, ममता गोस्वामी, सुनीता, कमला भाकुनी मौजूद रहे। गीता नेगी, बीना राणा और प्रभा सौंटियाल ने अभिलेखीकरण में सहयोग किया। संकुल प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि प्रथम स्थान पर चयनित ये सभी बच्चे आगामी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओ में संकुल जालली का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सम्बंधित खबरें
अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता संवर्ग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
December 6, 2024
वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉ०बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
December 6, 2024
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा, दृढ़ता और साहस को सलाम करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
December 3, 2024
बच्चों में तार्किक एवं सृजनात्मक शक्ति का अबेकस से होता है विकास- गोपाल सिंह गैड़ा, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा
November 30, 2024
किच्छा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने हज़ारों गरीब बच्चों को मुफ्त वितरित किये स्कूल बैग
November 21, 2024