आयुष्मान बीमा कवर जल्द ही दोगुना करेगी केन्द्र सरकार, पांच से बढ़ाकर 10 लाख प्रति वर्ष करने की तैयारी

केंद्र सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की संख्या आगामी तीन साल में दोगुना करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

इसके तहत सरकार शुरुआत में 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को योजना के दायरे में लाने और बीमा कवरेज पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति वर्ष करने पर मंथन कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यदि प्रस्तावों को मंजूरी मिली तो सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 12,076 करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त खर्च आएगा। वहीं, यदि लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाती है तो देश की दो-तिहाई से अधिक आबादी को स्वास्थ्य कवर मिलेगा।

बजट में घोषणा संभव इस माह के अंत में पेश होने वाले केंद्रीय बजट में इन प्रस्तावों या इसके कुछ हिस्सों की घोषणा हो सकती है। 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को योजना से जोड़ने पर लाभार्थियों की संख्या पांच करोड़ तक बढ़ जाएगी। वहीं, कवर राशि दोगुनी करने का उद्देश्य उच्च लागत वाले उपचार जैसे प्रतिरोपण, कैंसर आदि के मामले में परिवारों को राहत प्रदान करना है।

30 फीसदी आबादी अभी भी स्वास्थ्य बीमा से वंचित

नीति आयोग ने अक्टूबर 2021 में प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में इस योजना के विस्तार का सुझाव दिया था। कहा था कि लगभग 30 प्रतिशत आबादी स्वास्थ्य बीमा से वंचित है। लगभग 20 प्रतिशत आबादी सामाजिक स्वास्थ्य बीमा और निजी स्वैच्छिक स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से कवर की जाती है, जो मुख्य रूप से उच्च आय समूहों के लिए तैयार की गई है।