*धन्यवाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी- संजीव कुमार सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता*

किच्छा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी संजीव कुमार सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि गुजरात के भरूच में कैमिकल फैक्ट्री के प्रेशर टैंक फटने से किच्छा बंडिया के दो युवकों की मौत के हादसे की जानकारी उनके द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को फोन पर देने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तत्परता दिखाते हुए मृतकों के शव हवाई जहाज से लाकर उनके परिजनों को सौंप दिए। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों से शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि सरकार फैक्ट्री प्रबंधन पर दबाव बनाते हुए अधिक से अधिक मुआवजा मृतकों के परिजनों को दिलाये। उत्तराखंड की धामी सरकार पर हम सबको पूर्ण भरोसा है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री कार्यालय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतकों के शवों को हवाई जहाज से मंगाकर सौंपा है। उसी प्रकार मृतकों के परिजनों के उचित मुआवजे की भी मांग पूरी करायी जायेगी। संजीव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार एवं वह स्वयं प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए सदैव तत्पर हैं।

सम्बंधित खबरें