टिहरी बांध से फिर से शुरू होगा बिजली का उत्पादन

पीएसपी के बन जाने से टिहरी बांध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा।

 

एक महीने के क्लोजर के बाद अब शनिवार से टिहरी और कोटेश्वर बांध से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा। टिहरी बांध के पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) के अंतिम चरण के काम के कारण दो जून से बिजली का उत्पादन ठप था। टिहरी हाइड्रो डेवलमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) ने इसके लिए क्लोजर लिया था। बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए टीएचडीसी प्रबंधन ने तैयारी पूरी कर दी है। इसके तहत शुक्रवार को कोटेश्वर बांध से चार क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया। पीएसपी से एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है। इस समय टिहरी बांध से एक हजार और कोटेश्वर बांध से चार सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। पीएसपी के बन जाने से टिहरी बांध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा।

पीएसपी के अंतिम चरण के काम के लिए टीएचडीसी ने दो जून से क्लोजर लिया था। इस कारण बांध से पानी नहीं छोड़ा जा रहा था। दो जुलाई को क्लोजर हटाया जाना था लेकिन कुछ काम शेष होने के कारण इसे पांच जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। अब काम लगभग पूरा हो गया है। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि अब पूरा ध्यान ज्यादा बिजली उत्पादन पर है।

सम्बंधित खबरें