द्वाराहाट, पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में द्वाराहाट ब्लॉक इकाई के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन की मांग करते हुए शासन द्वारा पूर्व में निर्गत एनपीएस तथा यूपीएस के शासनादेश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शित किया गया l ब्लॉक के सभी शिक्षक कर्मचारी शाम 4:00 बजे शीतला पुष्कर मैदान में एकत्रित हुए, तत्पश्चात सभी लोग नई पेंशन के विरोध में नारेबाजी करते हुए द्वाराहाट मुख्य चौराहे पर पहुँचे l एक सूक्ष्म सभा करते हुए वक्ताओं ने सरकार के इन दोनों आदेशों के खिलाफ नारेबाजी कर उन्होंने एनपीएस तथा यूपीएस की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज किया और पुरानी पेंशन योजना की पूर्ण रूप से बहाली ना होने तक अपने आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया l एनएमओपीएस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि जहां एक और भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में स्थान लेने जा रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों एवं कर्मचारी को पुरानी पेंशन ना देना न्यायोचित नहीं है ऐसा करके सरकार सामाजिक सुरक्षा के ताने-बाने को दरकिनार कर रही है और सभी शिक्षक कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है l पेंशन बहाली मंच के सचिव नंदबल्लभ मैनाली ने कहा कि राजनीति के लोग एक दिन के सांसद या विधायक बनने पर पुरानी पेंशन लेने का प्रावधान रखते हैं जबकि एक शिक्षक या कर्मचारी 35 से 40 वर्ष की सेवा के बाद जब सेवा निवृत होता है तो उसे एनपीएस या यूपीएस का झुनझुना पकड़वाकर असुरक्षित माहौल देकर घर भेज देती है, यह अन्याय किसी भी प्रकार से सहन नहीं किया जाएगा l यदि सरकार शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा l कर्मचारियों ने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक दल के पक्षधर अथवा विरोधी नहीं हैं, जो भी पुरानी पेंशन का पक्षधर होगा वह उसके पक्ष में अपना वोट करेंगे अन्यथा की स्थिति में वोट फॉर ओ पी एस की मुहिम चलाई जाएगी और ऐसे राजनीतिक दलों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा जो उनकी पुरानी पेंशन की मांग को ठुकरा रहे हैं l नई पेंशन न केवल शिक्षक और कर्मचारियों की हितों को प्रभावित करती है बल्कि संपूर्ण समाज में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न कर रही है l जहां राज्य में नौकरी पाने की अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है वहीं यूपीएस में 25 वर्ष की सेवा उपरांत 50% पेंशन देने का प्रावधान है जो कि किसी भी तर्क पर खरा नहीं उतरता है, वहीं दूसरी ओर सरकार कर्मचारियों द्वारा जमा अंशदान भी लौटाने की स्थिति में नहीं है l पुरानी पेंशन की मांग के समर्थन में सभी शिक्षक कर्मचारी सड़कों पर उतर रहे हैं और उन्होंने जन सामान्य से भी यह अपील की, कि उन्हें भी इस न्यायोचित मांग का समर्थन करना चाहिए क्योंकि उनके नौनिहालों का भविष्य भी इसी रास्ते से गुजरने वाला है l पुरानी पेंशन बहाली मंच की ब्लॉक इकाई द्वाराहाट ने सरकारों को चेताया कि यदि वे शीघ्र ही पुरानी पेंशन की बहाली नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा तथा वोट का ओ पी एस की मुहिम से उनको भी पेंशन भोगी बनाकर घरों में वापस भेज दिया जाएगा l कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सचिव नंदा बल्लभ मैनाली ने किया l सभा को संबोधित करने वाले वक्ता रहे डा० बलवंत अधिकारी, गणेश भट्ट, पुष्कर कुंवर, मोहन जोशी, माया मेहरा, प्रीति अधिकारी l वहां डा. बचन सिंह, निरंजन कुमार, मनोज जोशी, भावना हरबोला, पूजा गोस्वामी, ललित मोहन भाकुनी, गिरीश मठपाल, पूरन मैनाली, हरि कृष्ण, नवीन चंद्र, प्रकाश जोशी, मनीष पांडे, जगत प्रकाश, गोकुल राणा, शिवराज सिंह, राजेश तिवारी, गोपालकृष्ण, बालम सिंह, कंचन भंडारी सहित तमाम शिक्षक- कर्मचारी मौजूद रहे l
सम्बंधित खबरें
अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता संवर्ग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
December 6, 2024
वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉ०बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
December 6, 2024
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा, दृढ़ता और साहस को सलाम करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
December 3, 2024
बच्चों में तार्किक एवं सृजनात्मक शक्ति का अबेकस से होता है विकास- गोपाल सिंह गैड़ा, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा
November 30, 2024
किच्छा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने हज़ारों गरीब बच्चों को मुफ्त वितरित किये स्कूल बैग
November 21, 2024