द्वाराहाट में पुरानी पेंशन बहाली करने तथा यूपीएस का विरोध करते हुए शिक्षक कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजाज्ञापन

जिला आईटी सेल प्रभारी दीपक पाण्डेय द्वारा सोशल मीडिया पर चलाया बायकाट यूपीएस अभियान

द्वाराहाट, पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वाराहाट के बैनर तले तमाम शिक्षक कर्मचारी आज एकजुट होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे एवं उनके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा आज से लागू की जा रही यूनिफाइड पेंशन योजना का वे पुरजोर विरोध करते हैं। पूर्व से लागू एनपीएस और आज से प्रस्तावित यूपीएस दोनों ही कर्मचारियों के भविष्य के लिए घातक है। कर्मचारियों ने कहा कि हूबहू पुरानी पेंशन लागू होने तक उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा, और प्रत्येक स्तर पर कर्मचारियों के द्वारा लगातार यह मांग विभिन्न माध्यमों से उठाई जाती रहेगी जब तक की पुरानी पेंशन लागू न हो जाए।

इससे पूर्व विकासखंड के सभी शिक्षक कर्मचारियों ने संगठित होकर अपने मुख्यालय में काली पट्टी बांधकर यूपीएस का पुरजोर विरोध किया। शाम को सभी शिक्षक कर्मचारी उप जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित करने के लिए एकत्रित हुए। वक्ताओं ने यह भी कहा कि आगामी 10 अप्रैल को गैरसैंण में एक विशाल विरोध प्रदर्शन रैली का आयोजन किया जाएगा।

ज्ञपन देने वाले वालों में एनएमओपीएस द्वाराहाट ब्लॉक इकाई के सचिव नंदा बल्लभ मैनाली, कोषाध्यक्ष डॉ. बचन सिंह, सलाहकार डॉ. बलवंत अधिकारी, महिला शाखा की अध्यक्ष प्रीति अधिकारी, जिला आईटी सेल प्रभारी दीपक पाण्डेय, मंडलीय प्रचार मंत्री गिरीश मठपाल, पूजा गोस्वामी, कंचन भंडारी, रंजन उपाध्याय, दीप चंद्र तिवारी, हिमांशु पुरोहित, उमेश पंत, त्रिभुवन भट्ट, आदित्य शर्मा, गिरीश पाण्डेय, विपिन ढोंडियाल, संजय जोशी, उमेश पंत, राजेश तिवारी, बलराम, विमल सिंह, दिनेश आर्या समेत तमाम शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें