
द्वाराहाट , जनपद स्तरीय प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं ताड़ीखेत में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई हैं। इन प्रतियोगिताओं में विकासखंड द्वाराहाट और स्याल्दे के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में स्याल्दे ब्लॉक ओवरऑल विजेता तथा द्वाराहाट ब्लॉक उपविजेता रहा।
इस अवसर पर दोनों ब्लॉकों के सभी विजेता बच्चों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने कहा कि बच्चों द्वारा किया गया यह उत्कृष्ट प्रदर्शन ब्लॉक खेल समन्वयकों और उनकी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस उपलब्धि पर विकासखंड स्याल्दे के उप शिक्षा अधिकारी प्रज्ञानंद पालिहा, द्वाराहाट व स्याल्दे के ब्लॉक खेल समन्वयक डॉ. बलवंत अधिकारी एवं जगत सिंह रावत, ब्लॉक समन्वयक दीपक पाण्डेय, तथा प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षक संघों के पदाधिकारियों — विनोद थापा, ललित पालीवाल, रमेश वर्मा, दयाल सिंह, ललित मोहन, पुष्कर सिंह, पंकज पंत, गिरधर राणा, राजेंद्र जोशी सहित तमाम अधिकारियों, शिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
