भीमताल पहाड़ की सभ्यता और संस्कृति को संजोए कुमाऊँ प्रांत के ‘भीमताल हरेला मेला’ को राजकीय मेला घोषित किया जाना चाहिए। पहाड़ की प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम सजाये इस मेले को स्थानीय लोग सैंकड़ों वर्षों से मनाते चले आ रहे हैं, मेले का बढ़ता बाजार, भीड़, मेले में वीआईपी शिरकत देखते हुए आज इस मेले की कमान जिला प्रशासन देखता है l शताब्दी पूर्व से क्षेत्रवासी पहाड़-प्रकृति की संस्कृति को संजोए हुए भीमताल हरेला मेले का आयोजन करते आ रहे हैं, दिनोंदिन समय के साथ मेले ने अपना भव्य रूप ले लिया है। जिला प्रशासन की देख-रेख में इस मेले में बढ़ता बाजार, भीड़, लोकप्रियता, राज्य स्तरीय वीआईपी, तमाम मुख्य अतिथियों की मेलों में शिरकत मेले को व्यापक भव्यता की ओर ले जा रही है। विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पिछले एक दशक से क्षेत्रवासी, मेला कमेटी, रामलीला कमेटी, जन प्रतिनिधि इस मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं, पिछले 7 सालों में मेला मंच से राजकीय मेला घोषित करने की माँग मेले में आए कैबिनेट मिनिस्टरो से करते आये हैं, क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा जी द्वारा 2018 में भी माँग पत्र से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवाया जा चुका हैं, किन्तु आज भी माँग अधूरी है, आज पुनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम मुख्यमंत्री कार्यालय घोषणा अनुभाग माँग पत्र भेजते हुए मेले को शीघ्र राज्यस्तरीय मेला दर्जा दिलाने की माँग रखी गयीl
सम्बंधित खबरें
अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता संवर्ग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
December 6, 2024
वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉ०बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
December 6, 2024
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा, दृढ़ता और साहस को सलाम करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
December 3, 2024
बच्चों में तार्किक एवं सृजनात्मक शक्ति का अबेकस से होता है विकास- गोपाल सिंह गैड़ा, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा
November 30, 2024
किच्छा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने हज़ारों गरीब बच्चों को मुफ्त वितरित किये स्कूल बैग
November 21, 2024