बारिश का मौसम भीषण गर्मी से राहत दिलाता है, लेकिन अपने साथ कई बीमारियां भी लाता है. साथ ही इस मौसम में घर में कई तरह के जीव-जंतू और खतरनाक सांप के घुसने का भी खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में उन लोगों को अधिक एलर्ट रहना चाहिए, जिनके घर पहली मंजिल या ग्राउंड फ्लोर पर है. ऐसे लोगों को भी सांपों से बचकर रहना चाहिए जिनके घर के आसपास नदी, नाले, तालाब, पार्क हों. सांप (snakes) अपने बिलों में पानी भर जाने के कारण ये रेंगते हुए आपके घरों में भी घुस सकते हैं. क्या आपको पता है कि सांप को घर से दूर रखने के लिए कुछ पौधों की गंध बहुत काम आती है? जी हां, ऐसे कई पौधे हैं, जिनकी गंध से सांप दूर भागते हैं. इन पौधों में नीम, नागदौना और गेंदे के फूल का पौधा शामिल है.
नागदौना का पौधा– नागदौना एक विशेष गंध वाला पौधा है, जिसकी महक सांपों को बर्दाश्त नहीं होती है. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर-परिवार के लोग इस खतरनाक जीव से सुरक्षित रहें तो आप आज ही नागदौना का पौधा अपने गार्डन, घर के आंगन, बालकनी या फिर घर के मुख्य द्वार पर लगा लें. आप इस नागदौना का पौधा नर्सरी से भी खरीद सकते हैं. नागदौना की गंध ऐसी होती है कि सांप इससे दूर भागते हैं.
नीम का पौधा– स्वाद में नीम बेहद कड़वा होता है. नीम के पेड़ के पास भी सांप नहीं रहना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे निकलने वाली गंध सांपों को बर्दाश्त नहीं होता और वे इस पौधे से दूर ही रहना पसंद करते हैं. यदि आपके आंगन, घर के बाहर नीम का पेड़ है तो फिर आप सांपों से सुरक्षित हैं. नहीं है तो आप नीम का पौधा जरूर लगाएं. आप नीम के तेल या इसके रस को स्प्रे बॉटल में पानी में मिक्स करके छिड़काव करेंगे तो भी फायदा होगा. इससे मच्छर, मक्खी भी दूर भागेगी. आप चाहें तो बारिश में नीम की पत्तियों को घर के द्वार, खिड़की, दरवाजे, कमरे आदि में रख सकते हैं. गेंदे के फूल का पौधा– पीले-पीले गेंदे के फूल का पौधा कई लोग अपने घर के गार्डन, छत, बालकनी में लगाते हैं. यदि आपके घर भी ये पौधा लगा हुआ है तो आप सांपों से सुरक्षित हैं. गेंदे का फूल देखने में बेहद सुंदर होता है, लेकिन इसकी तेज सुगंध सांपों को नहीं भाती है. इससे सांप घरों से दूर रहते हैं.
कैक्टस– कैक्टस एक कांटेदार पौधा है. सांप इस तरह के पौधों के पास भी नहीं फटकना पसंद करते हैं. आप इसे घर की खिड़कियों, मेन गेट, बालकनी जैसी जगहों पर लगा दें.
डेविल पेपर– डेविल पेपर को इंडियन स्नेकरूट भी कहा जाता है. ये एक तरह का हर्ब है जो सांपों को भगाने के लिए नेचुरल स्नेक रेपेलेंट की तरह यूज किया जाता है. इस पौधे के जड़ से अजीब सी गंध निकलती है, जिससे सांप दूर भागते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.News live uttarakhand इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)