अल्मोड़ा, कक्षा 1 और 2 के बच्चे अब हिंदी भाषा हेतु सारंगी और अंग्रेजी भाषा हेतु मृदंग नमक नई पुस्तकों से भाषाई दक्षताएं हासिल करेंगे। दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 व 2 की नवीन पाठ्य पुस्तकों सारंगी और मृदंग को विकसित किया गया है। इन पाठ्य पुस्तकों को वर्तमान शैक्षिक सत्र में लागू कर सभी राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा के समस्त प्राथमिक शिक्षकों का ऑनलाइन अभिमुखीकरण कार्यशालाएं आज से शुरू हो गई। प्रथम दिवस का अभिमुखीकरण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में आज ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण हुआ। बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफएलएन) के जिला समन्वयक डाॅ. हेमचन्द्र जोशी ने बताया कि अगले चरण में यह अभिमुखीकरण जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में दो फेरों में होगा। जिसमें जिले के सभी प्राथमिक शिक्षक प्रतिभाग करेगें। आज के आनलाइन अभिमुखीकरण कार्यक्रम में सहायक निदेशक SCERT के.एन. बिल्जवाण, उपनिदेशक प्रद्युम्न सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अम्बादत्त बलोदी, केआरपी नवीन जोशी, नितिन जोशी, अनिल काण्डपाल, संदीप कुमार, पूनम बोरा, पूनम साह, दीपक पाण्डेय, नमिता वर्मा, पवन कुमार, दिनेश आर्या, मनमोहन अधिकारी, चंपा बिष्ट, रमेश मेहरा, सोनी उपाध्याय, ललित पालीवाल, राकेश पांडेय समेत विभिन्न विकासखण्डो से 100 से अधिक संदर्भदाताओं और ब्लॉक एफएलएन समन्वयकों ने प्रतिभाग किया, जो अगले सप्ताह से अपने अपने विकासखंडों में प्रशिक्षण देंगे।
सम्बंधित खबरें
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा द्वारा समापन
December 12, 2024
अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता संवर्ग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
December 6, 2024
वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉ०बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
December 6, 2024
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा, दृढ़ता और साहस को सलाम करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
December 3, 2024
बच्चों में तार्किक एवं सृजनात्मक शक्ति का अबेकस से होता है विकास- गोपाल सिंह गैड़ा, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा
November 30, 2024