किच्छा में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बरसात और गौला नदी के साथ साथ अन्य नहरों का जलस्तर भी बढ़ गया है। किच्छा के बण्डिया बंग्लादेश मोड़ पर लैफ्टा पाहा नहर के जलस्तर बढ़ने से सड़क की तरफ भूकटाव शुरू हो गया है। जिसने पास में लगे ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया। मौके की गम्भीरता को देखते हुए किच्छा व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज मौके पर पहुंचे और उपजिलाधिकारी किच्छा को दुर्घटना की सम्भावना से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को हटा दिया तथा इलाके की विद्युत सप्लाई को बन्द कर दिया है। इस मामले में उपजिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज को बताया कि बरसात के धीमा होते ही स्थिति को सुधार लिया जायेगा। इस मामले में सक्षम अधिकारियों को निर्देश दे दिए गये हैं। सभी नागरिकों के लिए हर सम्भव मदद को प्रशासन पूरी तरह तैयार है। किसी भी आपात स्थिति के लिए प्रशासन मुस्तैद है।