किच्छा: किच्छा में लगातार आपराधिक घटनाओं में तेजी से आम आदमी के मन में भय व्याप्त हो रहा है। किच्छा कोतवाली पुलिस से आम आदमी का भरोसा उठता चला जा रहा है। एक तरफ महिला की हत्या कर शव को बैग में डालकर फरार हो जाते हैं वहीं दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग से लेकर बड़े बड़े अपराधी किच्छा पुलिस की पकड़ से दूर है।
वही देर रात्रि 3 बजे नगर के सबसे व्यस्ततम डी डी चौक पर मिठाई की दुकान में घुसे चोरों ने किच्छा पुलिस की रात्रि गश्त को धत्ता बताते हुए जिले में आए नए पुलिस कप्तान का चोरी से स्वागत कर दिया। नगर के रोडवेज चौराहे पर सुपर स्वीट्स हाउस में गल्ले से लाखो रूपयो की नगदी पर हाथ साफ करके चोरों ने किच्छा पुलिस को बता दिया की वह कितनी मुस्तैदी के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है। लगातार चेन स्नेचिंग से लेकर मोटर साइकिल चोरों पर अंकुश न लगा पाने वाली किच्छा पुलिस छोटी मोटी चोरियो पर भी अंकुश नहीं लगा पा रही हैं।
वहीं जनप्रतिनिधियों ने किच्छा पुलिस व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस के खिलाफ जन आंदोलन की चेतावनी दी है।
किच्छा व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कहा कि नगर के सबसे व्यस्ततम दीनदयाल चौक पर चोरी होना गंभीर मामला है। जिस रोडवेज बस अड्डे डीडी चौराहे पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती हो वहां चोरी हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाने जैसा है। तमाम घटनाओं से शहर का माहौल खराब हो रहा है, व्यापारियों के साथ साथ आम आदमी के दिल में डर बढ़ता ही जा रहा है। परन्तु किच्छा पुलिस की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। यदि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तथा इसी प्रकार घटनायें बढ़ती रही तो हर आम आदमी पुलिस व्यवस्था के खिलाफ जन आंदोलन करने को मज़बूर होगा।