
रुद्रपुर, जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के वार्षिक चुनाव के लिए जिला कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के नामांकन के बाद बार चुनाव सोमवार 18 अगस्त को होना है। बार जिला चुनाव के निर्णायक दौर में पहुंचते ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी है। सभी उम्मीदवार बार चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतर चुके हैं। पूर्व में बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं।
बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुनावी मैदान में उतरें वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन और उनके समर्थकों द्वारा बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सीनियर एवं जूनियर अधिवक्ताओं के साथ सम्पर्क करते हुए रणनीति बनायी जा रही हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन ने कहा कि वह प्राथमिकता के साथ बार एसोसिएशन की मजबूती तथा अधिवक्ताओं के हितों के लिए पूर्व से लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूर्व के निर्विवादित कार्यकाल में बार एसोसिएशन के लिए लगातार कार्य किया है। वर्तमान वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर उन्हे लगातार अधिवक्ताओं का अपार समर्थन और सहयोग मिल रहा है। वहीं सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ शाहिद हुसैन को अपना समर्थन देते हुए उन्हे एकतरफा जीत दिलाने का भरोसा जताया है। जिससे बार चुनाव में उनकी स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है।
