अल्मोड़ा, प्राथमिक स्तर के बच्चों हेतु जिला स्तरीय मैथ्स विजर्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं और उन्हें सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु दक्ष बनाते हैं।
लिखित और मौखिक राउंड की स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में जीपीएस नौलाकोट की अवनी सहल प्रथम, रोहित मेर द्वितीय और सौरभ गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे। मैथ्स विजर्ड प्रतियोगिता में हर्षित मेहरा, चारू शर्मा तथा कामायनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता बच्चों को मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के जिला समन्वयक पुष्कर सिंह ने बताया कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे अब राज्य स्तर में जिला अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट, डा. गोविंद सिंह रावत, डा. सरिता पाण्डेय, हरीश भंडारी, धीरज कुमार, प्रदीप बिष्ट, दीपक पाण्डेय, मदन भंडारी, जगदीश बिष्ट, तनुजा बिष्ट, संतोष आर्य, गिरीश बिष्ट निर्णायक, अभिलेखीकरण और सहयोग के लिए मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ग्यारह विकासखंड से आए बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।