रुद्रपुर, सिब्बल सिनेमा के पास दुकान में घुसकर हुई मारपीट के सम्बन्ध में शाहबाज हुसैन पुत्र नबाब हुसैन गोल मार्केट रूद्रपुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं थाना कोतवाली में तहरीर दी है। भारत इंटरप्राइजेज के मालिक शाहबाज हुसैन ने तहरीर में कहा है कि गोल मार्केट सिबल सिनेमा बिल्डिंग में प्रार्थी की गैस स्टोव आदि के सामान बेचने की शॉप है। बीती 12 जून को समय सांय करीब 8.30 बजे वह अपनी दुकान के काउंटर चेयर पर बैठा हर रोज की तरह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में था कि इतने में मेरी शॉप के सामने की रोड के दूसरे किनारे स्थित बलराम गुप्ता तथा उसके परिवार के लोग-बलराम गुप्ता पुत्र मदन गुप्ता, बलराम गुप्ता की पत्नी नाम अज्ञात तथा बलराम के दो भाई मोनू गुप्ता तथा सुनील गुप्ता, बलराम की मां नाम अज्ञात तथा बलराम के भाई सुनील गुप्ता की पत्नी सुनीता गुप्ता तथा बलराम गुप्ता की पुत्री नाम अज्ञात उसकी दुकान के अन्दर आकर रोड के किनारे खड़ी मेरी कार को हटाने को कहने के दौरान मुझसे बदतमीजी करते हुए मुझे माँ-बहिन की गंदी गालियों देने लगे। जिसका विरोध करने पर बलराम तथा उसके परिवार के उक्त सभी लोगों मिलकर मुझसे हाथापाई करने लगे जिस दौरान इन लोगों ने मेरे पहने हुए कपड़े खींच कर फाड़ दिये। वहाँ मौजूद मेरी दुकान के दो कर्मचारियों में से सुमित पुत्र राम सिंह ने मुझे बचाने का प्रयास किया तो उक्त हमलावर मेरी दुकान में तोड़-फोड़ मचाते हुए मेरी दुकान के सामान को उठा-उठाकर बाहर तथा मेरे ऊपर फेंकने लगे जिससे मेरे सिर व शरीर के विभिन्न हिस्सों में कई चोटें आयी हैं। उक्त हमलावर लोग मारपीट के दौरान मुझे जान से मार देने की धमकी देते हुए कह रहे थे कि हम आज तुझे जान से मार देंगे। दुकान के सामने से आते जाते लोगों ने बीच बचाव कर मुझे हमलावरों से बचाया। इस घटना में मेरी शरीर पर कई खुली व गुम चोटें आयीं हैं। मेरे शरीर पर आयी चोटों का मैंनें रात में ही डॉक्टरी मुआयना सरकारी अस्पताल में करवाया है डॉक्टर ने मेरे सिर का सी०टी० स्कैन तथा सीधे पैर का एक्सरे कराने को कहा है। मेडीकल रिर्पोट सहित इस घटना की रिर्पोट दर्ज कराने रात में ही मैं लोगों की मदद से पुलिस चौकी बाजार रूद्रपुर में तहरीर सौंपी है। साथ ही इस मामले में शीघ्र मुकदमा दर्ज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर को भी सूचना प्रेषित की है। वहीं मारपीट की घटना की सभी रिकार्डिंग दुकान में लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गयी है। दुकान स्वामी ने अपने और सुमित दोनों के जिला चिकित्सालय में हुए मेडिकल तथा दुकान में सीसीटीवी रिकार्डिंग के आधार पर रिर्पोट दर्ज करके इस मामले में उक्त हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने तथा हमलावरों से जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
वहीं द्वितीय पक्ष बलराम गुप्ता ने भी अपनी चोटों का मेडिकल कराते हुए भारत इंटरप्राइजेज के मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर पुलिस को सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगू की कार्यवाही की बात कह रही है।