हाईकोर्ट को किच्छा के निकट प्रयागफार्म स्थित सरकारी भूमि पर किया जाए स्थानांतरित- संजीव कुमार सिंह

मुख्य सचिव और रजिस्ट्रार जनरल को लिखा पत्र

किच्छा। वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को प्रयाग फॉर्म के पास स्थित सरकारी भूमि में बनाए जाने की मांग उत्तराखंड सरकार से एवं हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की है कि किच्छा के नजदीक स्थित प्रयाग फॉर्म सड़क व ट्रेन यातायात एवं हवाई यातायात से सीधा जुड़ा होने के साथ माननीय उच्च न्यायालय के आवश्यकताओं के अनुरूप है। जहां कुमाऊं एवं गढ़वाल के दूरस्थ स्थानों से आवागमन एवं रहने की सभी सुविधाएं मौजूद है। यह स्थान प्रत्येक परिस्थिति में माननीय उच्च न्यायालय के अनुकूल है। पूर्व में भी उनके द्वारा प्रेषित सुझाव का माननीय रजिस्टार जनरल द्वारा संज्ञान लिया गया था तथा पुनः उच्च न्यायालय को नैनीताल से स्थानांतरित करने की मुहिम के चलते भूमि चयन की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि भविष्य की सम्भावनाओं के दृष्टिगत उच्च न्यायालय को किच्छा प्रयागफार्म मेंस्थानांतरण की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को एक माह के अंदर भूमि चयन करने के निर्देश दिए हैं जिसके चलते पूर्व में अपने सुझाव के माध्यम से भूमि प्रयाग फॉर्म में चयनित करने की मांग की गई है।

सम्बंधित खबरें