जीआईसी बटुलिया ने जीती ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता
भैसोली द्वितीय और दूधोली तृतीय स्थान पर रहे
द्वाराहाट, समग्र शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान और गणित को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र, द्वाराहाट में कक्षा 6 से 8 के बच्चों की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम प्रभारी अंजू साह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि जागृत कर उनकी सोच को वैज्ञानिक बनाते हैं। कक्षा 6 से 8 के बच्चों के बीच हुई इस क्विज प्रतियोगिता में सबसे पहले स्क्रीनिंग राउंड हुआ। इस राउंड से चयनित पांच विद्यालयों बटुलिया, भैंसोली, महतगांव, दुधोली और गवाड़ के बीच समान्य विज्ञान और गणित के प्रश्नों के ओरल, रैपिड फायर, ऑडियो विजुअल राउंड हुए। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज बटुलिया के नेहा, अभय और हर्षिता की टीम ने बाजी मारी। जबकि विकासखंड का दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कालेज भैसोली के यामिनी, सूरज और प्रियंका की टीम उपविजेता रहे। जूनियर हाईस्कूल दुधोली के महक, नैतिक और भावेश की टीम तृतीय स्थान पर रही। संचालन दीपक पाण्डेय द्वारा किया गया। नवल अधिकारी, विक्रम सिंह, तारा अधिकारी और भुवन उप्रेती ने निर्णायक और स्कोरर के रूप में सहयोग किया। वहां आलिया सैफी, त्रिलोक अधिकारी, ललित मोहन जोशी, नरेंद्र बोरा, वीरेंद्र मेहरा, शोभा नेगी, दिनेश साह, नंद किशोर, भावना जोशी, विमलेश जोशी समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।