हल्द्वानी- डीआईजी कुमाऊँ डॉ योगेंद्र रावत ने कुमाऊरें ज में बड़े स्तर पर किए कई दरोगा और इंस्पेक्टर के ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून के पत्र संख्या-डीजी-एक-203/2024(3) दिनांक 25-06-2024 के कम में पुलिस विभाग के अराजपत्रित अधिकारियों/ कर्मचारियों की स्थानान्तरण नीति में निहित प्राविधानों के अधीन ग्रीष्मकालीन स्थानान्तरण वर्ष 2024 के अन्तर्गत जनपदों में निर्धारित अवधि पूर्ण करने वाले निम्नलिखित निरीक्षक, नागरिक पुलिस को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपदों में स्थानान्तरित किया जाता हैः