द्वाराहाट, प्राथमिक स्तर के बच्चों हेतु ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजर्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता ब्लॉक संसाधन केंद्र द्वाराहाट में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी तनुजा जोशी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की झिझक दूर करने में सहायक होते हैं और उन्हें सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु दक्ष बनाते हैं।
लिखित और मौखिक राउंड की स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में नौलाकोट सौरभ नाथ प्रथम और अवनी सहल द्वितीय तथा नैनी डडगालिया की चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैथ्स विजर्ड प्रतियोगिता में नौलाकोट के कृष्णा मेहरा प्रथम, चमीनी की प्रियांशी द्वितीय और नौलाकोट के कृष्णा जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी तनुजा जोशी ने पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम समन्वयक दीपक पाण्डेय और अंजू साह ने बताया कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चे अब जिला स्तर में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पूरन बिष्ट, तारा अधिकारी, त्रिभुवन सिंह, रमेश पुजारी, नविता वर्मा, अंजू साह, पूजा साह, प्रीति अधिकारी निर्णायक के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक पाण्डेय ने किया। वहां सभी दस संकुलों से आए बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।