नियमित पदोन्नति उपरान्त राजपाल लेघा बने खनिकर्म निदेशक , राज्यपाल महोदय द्वारा दी गई सहर्ष स्वीकृति, वहीं ज्ञात रहे कि राजपाल लेघा के कार्यकाल के दौरान सरकार ने तीन माह में रिकॉर्ड 270 करोड़ का राजस्व हासिल किया है।

उत्तराखंड शासन औद्योगिक विकास (खनन) अनुभाग-1 , सचिव ब्रजेश सन्त द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार तत्काल प्रभाव से श्री राजपाल लेघा को निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत निदेशक, वेतन मैट्रिक्स रू0 144200-218200 लेवल-15 के रिक्त पद पर नियमित चयनोपरान्त पदोन्नत किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

ज्ञात हो कि चर्चाओं में रहने वाले खनन विभाग से सरकार ने तीन माह में रिकॉर्ड 270 करोड़ का राजस्व हासिल किया है। अवैध खनन के परिवहन और भंडारण पर प्रभावी रोक के साथ ही खनन पट्टों के आवंटन में ऑनलाइन व्यवस्था से यह संभव हुआ है। साथ ही सरकार की सरलीकरण व पारदर्शी खनन नीति की वजह से इस साल विभाग ने पहली तिमाही में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर 270 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है। उन्होंने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार रोकने के लिए खनन पट्टों का आवंटन ई निविदा से किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें