
जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के वार्षिक चुनाव में बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन एक बार फिर वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुनावी दंगल जीतने में कामयाब हुए है। उनकी जीत पर जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने उन्हे शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शाहिद हुसैन को बधाई देने वालों में अधिवक्ता संजय पाल ने कहा कि यह जीत सभी के विश्वास और भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि श्री शाहिद हुसैन जी का पूर्व का कार्यकाल निर्विवाद एवं सफल रहा है। जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर में श्री हुसैन ने अपने सभी पूर्व कार्यकालों के दौरान बार पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बेहतरीन सामंजस्य के साथ कार्य किया तथा बार एसोसिएशन रुद्रपुर को मजबूत बनाया। अधिवक्ता संजय पाल ने बार एसोसिएशन रुद्रपुर के चुनाव में श्री शाहिद हुसैन को वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजयी बनाने पर सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया है।
