किच्छा में दशहरे पर्व पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित, संगठन महामंत्री संजीव सिंह ने दिया देश सेवा का संदेश

किच्छा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यालय में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा द्वारा विभिन्न शस्त्रों का पूजन करते हुए समाज के कल्याण की कामना की तथा आता ताइयों से देश की सुरक्षा करने की सौगंध ली।
क्षत्रिय महासभा के आदित्य चौक के निकट स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजीव सिंह के कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजीव सिंह ने कहा कि देश को जब-जब भी क्षत्रियों की आवश्यकता पड़ी है तब तब आजादी अस्मिता मानवता के लिए क्षत्रियों ने शस्त्र उठाए हैं और उठाते रहेंगे उन्होंने कहा कि देश किसी के बाहर और देश के अंदर जितने भी राष्ट्र विरोधी ताकते हैं उन्हें सबक सिखाने के लिए क्षत्रिय महासभा हमेशा तैयार रही है और रहेगी उन्होंने कहा कि देश की एकता अखंडता के लिए क्षत्रिय हमेशा शस्त्र उठाते रहे हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में प्रत्येक नागरिक को शस्त्र चलाना सीखना चाहिए तथा शस्त्र पूजन करना चाहिए उन्होंने कहा कि जब तक आप स्वयं की सुरक्षा करना नहीं सीखेंगे आप किसी की सुरक्षा नहीं कर सकेंगे सुरक्षा करने के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता होती है जो समय की मांग है उन्होंने कहा कि वर्तमान में विदेशी ताकते देश को विघटन पर ले जाने का प्रयास कर रही है क्षत्रिय महासभा इन विदेशी ताकतों को और जो देश के अंदर रहकर देश विरोधी तत्व सक्रिय हैं उनका सामना करेगी उन्होंने कहा कि मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी हमारे क्षत्रिय महासभा की रीड है। उन्होंने ब्राह्मणों से भी निवेदन किया कि वह अपने शास्त्र के माध्यम से शस्त्र विद्या में स्वयं भी निपुण हो क्योंकि वर्तमान में देश को उनकी भी नितात आवश्यकता है। इस अवसर पर तमाम वक्ताओं ने देश की एकता अखंडता के लिए एकजुट होने का आह्वान भी किया इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजीव सिंह के अलावानगर अध्यक्ष धनंजय सिंह राजन सिंह आशीष कुमार नवीन सिंह मनोज लिस्ट ठाकुर अभय सिंह उर्फ रामबाबू राजेश प्रताप सिंह आशीष सिंह उर्फ टीटू विशाल चौहान दुर्गा वाहिनी की प्रिया प्रिया सिंह जिला संयोजिका विशाखा, माधुरी विषय मां आरती दुबे मधु गुप्ता ज्योति जड़िया हेमा मिश्रा, कुसुम गंगवार विमला गंगवार करुणा तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

सम्बंधित खबरें