किच्छा: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री संजीव कुमार सिंह नें आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किच्छा के खुरपिया को स्मार्ट औद्योगिक शहर की तर्ज पर विकसित किये जाने की मंजूरी दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए किच्छा की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया। श्री सिंह नें कहा कि अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे की तर्ज पर खुरपिया औद्योगिक स्मार्ट पार्क का आकार करीब एक हजार एकड़ होगा। इससे प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा तथा 1 लाख लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इस औद्योगिक स्मार्ट पार्क को ऑटोमोबाइल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें इंजीनियर और फेब्रिकेशन संबंधी उद्योगों की स्थापना होगी। इससे काशीपुर, रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा आदि क्षेत्रों में भी औद्योगिक गतिविधियों को बड़े स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नये औद्योगिक स्मार्ट पार्कों को बेहतरीन सड़क एवं एयर लाईन्स कनेक्टिविटी सुविधा को ध्यान में रखकर मंजूरी दी गई है। तीन वर्ष के भीतर बनकर तैयार होने वाली ये परियोजना उत्तराखंड की विनिर्माण क्षमताओं और आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। यह कदम प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को बदल देगा। इससे विभिन औद्योगिक क्षेत्र एवं शहरों का एक मजबूत पर नेटवर्क तैयार होगा जो आर्थिक वृद्धि और चर्चा वैश्विक प्रतिस्पर्धा को महत्त्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगा। इन शहरों की वैश्विक मानकों के साथ इस स्मार्ट शहर को विकसित किया जाएगा। खुरपिया स्मार्ट औद्योगिक पार्क उन्नत बुनियादी ढांचे से लैस होगा। टिकाऊ और कुशल औद्योगिक संचालन के साथ किच्छा क्षेत्र में लाखों रोजगार के महत्त्वपूर्ण अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का यह कदम उत्तराखंड को देश के औद्योगिक परिदृश्य में मजबूती से स्थापित करने के लिए तैयार किया है, जिससे औद्योगिक नीति एवं शहरों का एक मजबूत तंत्र तैयार होगा जो कि आर्थिक विकास एवं वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा। इस दौरान विशाल चौहान, धनञ्जय सिंह, मोहन कोली, नवीन सिंह, ब्रह्मानंद, अभिनव सिंह, राजेन्द्र सिंह, सतपाल प्रधान, राजेश चौबे, मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।