
अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशानुसार 5 दिवसीय जिला अकादमिक संदर्भ समूह – हिन्दी भाषा कार्यशाला का प्रारम्भ गुरुवार से किया गया। उक्त कार्यशाला में जनपद से 44 शिक्षक प्रतिभागियों को प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तरीय विद्यालयों हेतु तैयार किया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक स्तर में कक्षा 3,4,व 5 के लिए हिंदी भाषा के लिए अनुपूरक साहित्य तैयार किया जा रहा है जबकि 6,7,व,8 में हिंदी विषय पर योजनाबद्ध विशेष कार्य किया जा रहा है। जिससे प्राथमिक एवं जूनियर स्तर पर विद्यालयों में बच्चों में गुणवत्तायुक्त भाषा का विकास किया जा सके। प्रथम दिवस कार्यशाला कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट के प्रभारी प्राचार्य जी0एस0गैड़ा द्वारा किया गया।कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 प्रकाश पन्त ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूरक जानकारी देते हुए नयी शिक्षा नीति 2020 के बारे में भी शिक्षक प्रतिभागियों के मध्य विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में प्रारम्भिक स्तर पर योग्यता आधारित प्रश्न बैंक विकास करने के साथ ही जूनियर कक्षाओं हेतु हिन्दी विषय में योग्यता आधारित प्रश्न बैंक का निर्माण किया जाना है। कार्यशाला में अशोक बनकोटी व महेंद्र भंडारी, दीपक पाण्डेय, मनीष वर्मा सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
