विकासखण्ड द्वाराहाट के निपुण राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन रियूनी में तीन दिवसीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण क्रियान्वयन कार्यशाला प्रारम्भ

मज़खाली, जिला अल्मोड़ा के विकासखण्ड द्वाराहाट में अनुभवात्मक प्रशिक्षण के तीन दिवसीय प्रथम फेरे का प्रशिक्षण सोमवार से निपुण विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन रियूनी में संपादित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यशाला में नेतृत्व क्षमता का विकास, निपुण भारत के लक्ष्य तथा उद्देश्य, बाल पुस्तकालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय में शैक्षिक वातावरण को प्रभावी बनाने सम्बन्धी कारकों पर अनुभवात्मक प्रशिक्षण क्रियान्वयन कार्यशाला केंद्रित है।

निपुण विद्यालय रा० प्रा० वि० नवीन रियूनी की प्रधानाध्यापिका नविता वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि मूलभूत साक्षरता तथा संख्या ज्ञान को प्रत्येक विद्यार्थी की पहुंच तक लाने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। ताकि सशक्त भारत का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि FLN के सभी हितधारकों से अनुभवात्मक प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए मिलकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रथम फेरे में विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित शिक्षकों में योगेश कुमार, मुक्ता जनी, रेखा गोस्वामी, दीपेश रिखाडी, कैलाश चन्द्र सती तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मैडम क्लैरिसा थी।

सम्बंधित खबरें