किच्छा कोतवाली के ग्राम भगवानपुर के एक परिवार के 10 लोगों को अचेत कर चोरों ने किया माल साफ, पुलिस मौके पर

किच्छा के ग्राम भगवानपुर में चोरों ने रात्रि में घर में घुसकर एक परिवार 10 लोगों को अचेत कर दिया। परिवार के अचेतहोते ही चोरों ने घर में रखी नगदी और सोने चांदी के आभूषणों को चुरा लिया तथा निकल गए। सुबह को घर में हलचल न होने पर ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो पाया कि परिवार के सभी सदस्य मूर्छित अवस्था में पड़े हैं। मामला समझ में आते ही ग्रामीणों ने सबसे पहले सभी अचेत सदस्यों को किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें