अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का दो दिवसीय संदर्भदाताओं के द्वितीय फेरे के प्रशिक्षण का समापन डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में धौला देवी, भिकियासैंण , स्यालदे, द्वाराहाट एवं ताड़ीखेत के शिक्षक व प्रभारी संकुल समन्वयक सहित 103 प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया। संदर्भदाता शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि शिक्षा अधिकार के अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन का सदुपयोग हेतु विद्यालय प्रबंध समिति का सहयोग आवश्यक है । जनपद स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता के लिए समाजोपयोगी व नवाचारी कार्यक्रम की जानकारी एस .एम. सी. को प्रदान की जा रही है।नियोजन एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ हेमचंद जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सामुदायिक सहभागिता एवं गुणवत्ता शिक्षा के लिए वातावरण निर्माण हेतु एस.एम.सी की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण में डॉ०दीपा जलाल द्वारा एस.एम.सी. गठन व अधिकार की जानकारी दी गयी। रमेश सिंह रावत द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भदाता के रूप में डॉ सतीश चंद्र भट्ट , हेम चन्द्र भट्ट, नवीन चंद्र जोशी , पूरन चंद पांडे द्वारा एस.एम.सी .के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत, डॉक्टर कमलेश सिराड़ी ,डाॅ दीपा जलाल,डॉ महेंद्र सिंह भंडारी, डॉ प्रकाश पंत, हरिवंश बिष्ट, ललित मोहन पांडे, डॉ हेमलता धामी ,सरिता पाण्डेय, हरिवंश सिह बिष्ट, राम सिह जैनी, राजन घुगतयाल, हरीश पाण्डे, प्रकाश जोशी, राजू मेहरा आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह रावत और डॉ दीपा जलाल द्वारा किया गया।
सम्बंधित खबरें
अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता संवर्ग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
December 6, 2024
वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉ०बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
December 6, 2024
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा, दृढ़ता और साहस को सलाम करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
December 3, 2024
बच्चों में तार्किक एवं सृजनात्मक शक्ति का अबेकस से होता है विकास- गोपाल सिंह गैड़ा, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा
November 30, 2024