किच्छा: 19 नवंबर को शुरू होगा किच्छा चीनी मिल का 2024-2025 पेराई सत्र

किच्छा:लंबे इंतजार के बाद किच्छा चीनी मिल का पेराई सत्र 19 नवंबर से को शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम को लेकर मिल प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।उन्होंने पेराई सत्र के शुभारंभ अवसर पर गन्ना किसानों से भी भागीदारी करने तथा किसानों से चीनी मिल को साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है। पेराई सत्र शुरू करने के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिल प्रशासन द्वारा निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। किच्छा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 19 नवंबर से पेराई सत्र शुरू हो जाएगा !

सम्बंधित खबरें