अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता संवर्ग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण प्रवक्ता संवर्ग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न किया गया। इस प्रशिक्षण में 11 विकास खण्डों के 108 प्रवक्ताओ द्वारा प्रतिभाग किया गया ।इस प्रशिक्षण में जीव विज्ञान, हिंदी एवं राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ताओ ने प्रतिभाग किया। 5 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित करते हुए प्राचार्य श्री गोपाल सिंह गैड़ा ने प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय स्तर तक ले जाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों तथा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2023 के उद्देश्यों के अनुरूप कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाया जाए तथा श्री गैड़ा ने कहा कि 21वीं शादी के कौशलों को कक्षा -कक्ष तक हस्तांतरित कर ग्लोबल से लोकल के उद्देश्य को पूरा करने की आवश्यकता है। शिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर बी.सी. पांडे ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति मूल्यांकन एवं प्रश्नोत्तरी निर्माण तनाव प्रबंधन, हैप्पीनेस, आईसीटी, साइबर सुरक्षा, निर्देशन एवं परामर्श तथा विषय आधारित कठिन स्थलीय संबोधों पर व्यापक चर्चा परिचर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में संदर्भ दाता के रूप में डॉ पी.सी. पंत ,श्री एम.एस भंडारी, डॉक्टर सरिता पांडे ,डॉक्टर प्रभाकर जोशी, प्रकाश चंद आर्य, डॉक्टर हेमलता धामी ,हरिवंश सिंह बिष्ट ,डॉ दीपा जलाल, कैलाश सिंह नयाल ,डॉक्टर अवनीश ठकुराठी, चंदन सिंह रावत, नितिन नेगी ने मुख्य संदर्भ दाता के रूप में कार्य किया ।इन संदर्भ दाताओं के द्वारा एस.सी.ई.आर.टी. देहरादून में प्रशिक्षण के उपरांत जनपद स्तर पर मुख्य संदर्भदाता के रूप में कार्य किया इस प्रशिक्षण में डॉक्टर कैलाश पांडे, अशोक रावत ,महेंद्र प्रसाद ,रचना रौतेला, गीता शर्मा, रेणुका जोशी, भास्कर पांडे ,भोपाल प्रसाद, गणेश जोशी, डॉ विजय पंत, हिमांशु अग्रवाल आदि प्रतिभागी उपस्थित थे प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन व समन्वयन डॉक्टर बी पांडे द्वारा किया गया।

सम्बंधित खबरें